बदायूँ : जनपद में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में गरीबों तक राशन शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस समिति का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी कार्डधारको को राशन मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन दुकानों पर वाहन पहुंचने का रास्ता नहीं है ऐसी दुकानों को चिन्हित कर बाहर लाया जाए। खाद्यान्न वितरण से पहले दुकानों पर सत्यापन कराया जाए उसके बाद सही ढंग से वितरण कराया जाए। राशन की घटतौली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वितरण पर सभी सदस्य कड़ी दृष्टि बनाएं रखें। राशन वितरण प्रणाली में लापरवाही नही होनी चाहिए ऐसा करने वालों के प्रति कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतते हुये निर्धारित समयार्न्तगत एफ0सी0आई0 गोदामों से खाद्यान्न का उठान कर उचितदर की दुकानों पर पहुंचवाया जाए।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त परिवहन ठेकेदार, उचितदर विक्रेता संघ के प्रतिनिधि एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहें।