लखनऊ : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान में अब विदेशी विद्यार्थी भी पढ़ सकेंगे। वे यहां सिर्फ संस्कृत की प्रारंभिक शिक्षा ही नहीं पाएंगे, बल्कि उन्हें कर्मकांड, अध्यात्म और शास्त्रों का भी अध्ययन कराया जाएगा। इसके लिए विदेशी विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 9522340003 पर एक मिस कॉल कर विदेशी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसमें अपने व्यवसाय, नौकरी और पढ़ाई की जानकारी देनी होगी। इसके बाद उनके व्यवसाय के अनुरूप उन्हें वर्गवार संस्कृत की शिक्षा दी जाएगी।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों में संस्कृत सीखने की काफी ललक होती है। संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण के जरिए संस्कृत सीखाने की मुहिम कारगर साबित हो रही है। संस्कृत सीखने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन से अब विदेशी छात्रों को जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। अब तक 8 हजार से अधिक लोग वर्चुअल कक्षाओं में शामिल होने के लिए हेल्पलाइन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृत बोलना सीखने के लिए चलाई जा रही 47 ऑनलाइन कक्षाओं में रोजाना लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। साथ ही बताया कि विदेशी छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।