देवरिया:आज घर लौटते समय लगभग 12 बजे दिन मे सड़क हादसा तीन दोस्तों में एक मौके पर ही मौत दो गंभीर रूप से घायल देवरिया सदर अस्पताल ले गया
मौके पर भलुअनी थाना के पुलिस मौके पर मौजूद पहुंची भलुअनी थाना क्षेत्र के देवरिया- बेलडाड रोड टेकुआ चौराहा के समीप कुइयां मोड पर छोटी पुलनी रोड के पास हुआ हादसा मोड़ के समीप स्थित पुल के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत से बड़ा हादसा हुआ हैं, जहां एक बाइक पर तीन दोस्त सवार थे एक की मौत हो गई हैं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक ग्राम सभा बाकि सिंघाही के रहने वाले थे लोग एक ही बाइक पर सवार थे तीन युवा