3.80 लाख रुपये की लूट का है मामला,गैंग का सरगना फरार
कानपुर : गोविंद नगर के दादा नगर में चाय फैक्ट्री कर्मी के ठेकेदार को टक्कर मारकर गिराने के बाद 3.80 लाख रुपये की नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 2.42 लाख की नकदी व दो बाइक बरामद की है। पुलिस चौथे आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। पूछताछ में लूट की योजना पूर्व कर्मचारी के बनाने की जानकारी हुई है। शास्त्री नगर निवासी संजय तिवारी फैक्ट्रियों में ठेके पर लेबर मुहैया कराते हैं।
गुरुवार को वह चावला मार्केट चौराहे से एचडीएफसी बैंक से 3.98 लाख की नकदी लेकर चाय फैक्ट्री जा रहे थे। मुरारी आटा चक्की के पास पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मारकर गिराने के बाद डिग्गी में रखी नकदी लूट ली थी। एक लुटेरा बाइक से गिरा था। जिसे भीड़ ने दबोच लिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित दर्शनपुरवा निवासी अजय कुमार बताया था। अजय की निशानदेही दर्शनपुरवा निवासी राज गौड़ और आवास विकास केशवपुरम राहुल को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शातिरों के पास से 2.42 लाख की नकदी और बाइक बरामद हुई है। जबकि गैंग का सरगना आकाश अभी फरार है। राजफाश करते हुए थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि आकाश पूर्व कर्मचारी है। लॉकडाउन के पहले ही उसने काम छोड़ा था। उसे ठेकेदार के रुपये लेकर आने जाने की पूरी जानकारी थी। रेकी करने के बाद शातिर ने घटना को अंजाम दिया।