बाराबंकी : विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत ग्राम बेरिया पुरवा बाजार में समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता मोहम्मद मारूफ के द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में आये पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि समाज का हर वर्ग परेशान है साढ़े चार साल के कार्यकाल में बीजेपी की सरकार ने प्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं, समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही हैं। इस मौके पर राम गोपाल रावत, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, अतीक चैधरी, पारस चैहान, आफताब आलम, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।