New Ad

आगरा में पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश पर आरोप, युवती को मारने की कोशिश।

0 23

आगरा में पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश पर आरोप, युवती को मारने की कोशिश।

यू पी Live:एक बार! फिर सुर्खियों में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का नाती दिव्यांश चौधरी। युवती पर जानलेवा हमला करने का आरोप, घर जाते वक्त गाड़ी से टक्कर मारने का भी आरोप।जुलाई 2024 में दिव्यांश पर पहले भी जानलेवा हमले का आरोप था, उस समय जेल भी गए थे।पीड़िता ने दोबारा शिकायत दर्ज कराई, आरोप है कि दिव्यांश ने अपनी गाड़ी से युवती की गाड़ी को टक्कर मारी।युवती के परिवार को जान का खतरा, मामले की तहरीर हरिपर्वत थाने में दर्ज।पीड़िता मेरठ से शाहगंज लौट रही थी, घटना हरिपर्वत एमजी रोड की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.