New Ad

पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित ने कराया कन्या भोज

0

हैदरगढ़ बाराबंकी :  शारदीय नवरात्रि के समापन पर जगह-जगह हुए कन्या भोज मां भक्तों ने कन्याओं को चुनरी रोली चंदन से सजाया पैर धोकर पूजन लिया। असत्य पर सत्य की हुई विजय राम रावण युद्ध रामलीला मैदान में हुआ रावण का वध होने के उपरांत उसको जलाया गया। लगे जय श्रीराम के नारे। इसी कड़ी में भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने व्रत समाप्त होने के उपरांत आज कन्याओं के पैर धोकर रोली चंदन लगाया तथा दही जलेबी खिला कर दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने इस दौरान बताया कि नवरात्रि का व्रत रहने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने यह भी बताया व्रत समाप्त होने पर कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देने के उपरांत जो आशीर्वाद कन्याओं से मिलता है उससे जीवन में बहुत ही शांति मिलती है उन्होंने अपने आवास पर हवन पूजन किया एवं भारी संख्या में कन्याओं को बुलाकर दही जलेबी का भोज कराया तथा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया

इस अवसर पर नगर पंचायत के मनोनीत सभासद शिव कुमार चतुर्वेदी युवा भाजपा नेता रिंकू रावत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे इसके अलावा जगह-जगह अन्य कार्यक्रम भी संपन्न हुए नगर में कई जगह देवी प्रतिमा स्थापित हो गई हैं हवन पूजन कन्या भोज का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है सत्य पर असत्य की विजय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया रामलीला मैदान में रावण का पुतला जलाया गया भगवान राम लक्ष्मण रामलीला कोठी से गाजे बाजे के साथ सैकड़ों राम भक्तों के साथ रामलीला मैदान रथ पर सवार होकर पहुंचे वहां पर राम रावण का युद्ध हुआ अंत में असत्य पर सत्य की विजय हुई और रावण का वध होने के उपरांत उसको जलाया गया सभी लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए रामलीला कमेटी के प्रबंधक पुरुषोत्तम नारायण अग्रवाल ने बताया कि परंपरा का निर्वहन करते हुए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रामलीला का कार्यक्रम आयोजि

Leave A Reply

Your email address will not be published.