लोकार्पण में उपस्थित लोगों की आंखों में हर्षोल्लास का भाव
रायबरेली : देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, इन पंक्तियों के साथ अमावां विकास खंड में स्थित भगवान महादेव के पावन धाम श्री शिवपालेश्वर में पहुँच कर एमएलसी दिनेश सिंह ने भगवान की स्तुति और आराधना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पूर्व सांसद स्वर्गीय अशोक सिंह के नाम पर बने द्वार का लोकार्पण व सीसी रोड़ का शिलान्यास भी किया गया। वही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमावां विकासखंड में पुनः जिला पंचायत द्वारा बनाये गए पूर्व सांसद स्व अशोक सिंह के नाम पर द्वार, और वही भगवान महादेव के पावन धाम श्री शिवपालेश्वर के नाम पर द्वार, बैखरा में सड़क लोकार्पण ,बघेल में सड़क मरम्मत, पहरेमऊ से अशरफाबाद सड़क मरम्मत, चंदापुर में आश्रम मठ तक खडंजा,बहादुर नगर में सीसी रोड लोकार्पण व शिलान्यास किया गया
सिंह ने बताया कि सभी कार्यों के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों की आंखों में हर्षोल्लास के भाव को पढ़ कर मेरा हृदय भी सुकून एवं सुखद एहसास से भर गया। मैंने पुनः भगवान भोलेनाथ का धन्यवाद किया कि मुझे इस योग्य बनाया है। हम इसी तरह सम्पूर्ण जीवन अमावां व रायबरेली की सेवा करता रहूँगा। इस विश्वास के साथ भरोसा देता हूँ। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अपने बड़े बुजुर्गों, सहयोगियों का भी धन्यवाद करता हूं कि उनके इसी आशीर्वाद और सहयोग के कारण रायबरेली में जनसेवा के अपने सपनों को साकार कर पाया हूं। इस अवसर पर अनूप, मंजेश, शिवम दीक्षित, क्षेत्र पंचायत सदस्य महरानीगंज अनिल सिंह, राजकुमार, शीतलाबक्स सिंह, माधव सिंह, गुलाब सिंह, इंद्रदेव सिंह अशोक, प्रधान धनंजय प्रताप सिंह, रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।