New Ad

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी

0

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कई दिनों से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से अधिक कोरोना केस मिल रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी ने दहशत पैदा कर दी है। महमारी के कहर से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। अस्पताल ऑक्सीजन, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं। संकट के समय में करीब 20 देश भारत की मदद को आगे आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख के करीब नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,645 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई

कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आज यानी गुरुवार छुट्टी मिल गई। मनमोहन सिंह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे।   देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कई दिनों से लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत हो गई है। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली के सहगल निओ हॉस्पिटल के पास सिर्फ 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.