लखनऊ : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत पहले से बिगड़ गई है। दिल्ली स्थित सेना अस्पताल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी पूर्व राष्ट्रपति के फेफड़े में इनफेक्शन की शिकायत है। उनका वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
प्रणब मुखर्जी का दिल्ली स्थित सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने कहा था कि प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई बदलाव नहीं है। हालांकि डॉक्टरों ने यह भी कहा था कि उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं।
84 साल के प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया। दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। इलाज के दौरान प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मुखर्जी के बेटे बोले स्वास्थ्य में सुधार के संकेत
हालांकि इससे पहले प्रणब मुखर्जी के बेटे ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अभिजीत, (जो नियमित रूप से अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को अपडेट करते रहे हैं) ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति स्थिर है और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर भी नियंत्रण में थे
Citizen Voice, a Hindi Daily Newspaper brings the Latest & Breaking News actively. Read Latest News with powerful Headlines today from India & Around the World on Sports, Business , Health & Fitness , Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions and many more categories
from leading columnists.