New Ad

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का निधन हो गया है. वो 86 साल के थे.

0

international: बर्लुस्कोनी तीन बार इटली के प्रधानमंंत्री रहे थे. मीडिया मैगनेट माने जाने वाले बर्लुस्कोनी का इटली में काफी असर था.

वो दूसरे विश्व युद्ध के बाद इटली में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. 1994 से 2011 के बीच वो तीन बार इस पद पर रहे.

बर्लुस्कोनी की चर्चा उनकी रंगीन जीवनशैली के लिए भी होती थी. अपने इस अंदाज़ की वजह से वो दुनिया भर में पहचाने जाते थे.

वो एक कामयाब कारोबारी भी थे और उन्हें व्यावसायिक कौशल की वजह से भी पहचाना जाता था.

ताउम्र उनके साथ विवादों का भी नाता रहा. उनके नाम के साथ कई स्कैंडल जुड़े और उन्हें क़ानूनी मुकदमों का सामना करना पड़ा. उन्होंने जो पार्टी बनाई थी, वो अभी इटली के सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है.

वह काफी समय से बीमार थे और 10 जून को ही उन्‍हें मिलान के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनके करीबी सूत्रों की तरफ से उनकी मौत की पुष्टि की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.