New Ad

लुलु मॉल में शुरू हुआ चार दिवसीय फ्लॉवर फेस्टिवल

0 38

लखनऊ : लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में चार दिवसीय फ्लॉवर फेस्टिवल का आगाज हो गया है। जिसका उद्घाटन श्री बीएल मीना एडिशनल चीफ सेकेट्री हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग विभाग एवं डा. विजय बहादुर द्विवेदी निर्देशक हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग विभाग ने किया। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 13 से 16 फरवरी तक चलेगा।

इस फ्लॉवर फेस्टिवल की ख़ास बात यह है कि इसमें लखनऊ की लोकल नर्सरी से चार सौ से अधिक प्रकार के फूल एवं पौधे मॉल लाए गए हैं। इस फ्लॉवर फेस्टिवल में मौजूद सभी नर्सरीज अपने पौधौं एवं फूलों को दर्शकों को दिखा एवं बेच सकती हैं इस फ्लॉवर फेस्टिवल का एक मात्र उद्देश्य लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना होगा। इस फ्लावर फेस्ट में दर्शक भिन्न-भिन्न तरह के पौधों एवं खुशबूदार फूलों से रूबरू हो पायेंगे। फ्लॉवर फेस्ट में देशी विदेशी सभी प्रकार के पौधे मौजूद हैं जैसे पोर्टुलाका, विंका (सदाबहार), सेलोसिया, ज़ीनिया, कोचिया इत्यादि।

लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश के रीजनल डायरेक्टर श्री जयकुमार गंगाधरन ने इस खास मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस लुलु फ्लावर फेस्ट का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि दर्शकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है जबकि मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा यह फ्लॉवर फेस्टिवल हमारे लिए काफी खास है। इस फ्लावर फेस्टिवल के जरिये हम लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना चाहते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह फ्लॉवर फेस्टिवल 4 दिन चलेगा जिसमे दर्शक मॉल में आके अपने पसंदीदा पौधे एवं फूल खरीद सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.