
अयोध्या : कोतवाली रुदौली पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। रुदौली कोतवाल ने बताया कि रुदौली पुलिस की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। चेंकिग के दौरान वांछित अभियुक्तगण अयोध्या से लखनऊ की तरफ आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोहिया पुल के पास रोकने का प्रयास किया गया तो सभी अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए लोहिया पुल से रुदौली रोड की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके ग्राम गोरियामऊ पावर ग्रिड पर रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे और अभियुक्तों द्वारा की गई फायर से थाना रुदौली के वाहन संख्या यूपी 42 एजी 0731 पर लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची।
वहीं पुलिस टीम की अपराधियों के साथ हुई मुठभेड में तीन शातिर अभियुक्तों को गोली लग गई और एक अन्य सहित चारों शातिर अभियुक्त अवधेश निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी शाहपुर थाना आलापुर जनपद अंबेडकरनगर, इंद्रेश निषाद पुत्र मुखलाल निवासी गौहनार थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर ,राजेंद्र निषाद पुत्र श्रीराम निवासी घुरहुपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर जो घायल हो गए। वही अमीर उल्ला उर्फ मीरू पुत्र जान मोहमद निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर को स्वाट व थाना कोतवाली रुदौली की सयुक्त पुलिस टीम ने अन्य के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 3 अदद 315 बोर अवैध तमंचा, 6अदद खोखा कारतूस व 7अदद जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 2 वाहन सुपर स्प्लेंडर यूपी 50 बीजे 6149 एव बिना नंबर की मोटर साइकिल 50000 रूपये नगद बरामद किया गया ।