New Ad

फर्जी मैसेज भेजकर जलकल विभाग के नाम पर हो रही ठगी, जीएम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

0 21

फर्जी मैसेज भेजकर जलकल विभाग के नाम पर हो रही ठगी, जीएम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

 

जलकल विभाग लखनऊ:फर्जी मैसेज भेजकर जलकल विभाग के नाम पर हो रही ठगी, जीएम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

 

लखनऊ में जलकल विभाग के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने का नया तरीका सामने आया है। इन ठगों द्वारा उपभोक्ताओं को वाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसमें जलकल कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है।

 

इन मैसेजों में लिखा होता है:

“प्रिय उपभोक्ता, आपका लखनऊ जल संस्थान कनेक्शन आज रात 09:30 P.M, बजे काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका अंतिम बिल भुगतान अपडेट नहीं किया गया है। कृपया कस्टमर केयर नंबर 8093173281 पर कॉल करें और अपना कनेक्शन अपडेट करें, धन्यवाद ।। लखनऊ जल संस्थान”

 

इस तरह के मैसेज से घबराए कई उपभोक्ता दिए गए नंबर पर कॉल कर ठगों के झांसे में आ जाते हैं और अपनी निजी जानकारी या पैसे साझा कर बैठते हैं।

 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जलकल विभाग के जीएम श्री कुलदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि विभाग की ओर से किसी भी उपभोक्ता को इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी और धोखाधड़ी है। “लखनऊ जलकल विभाग कभी भी वाट्सएप पर कनेक्शन काटने का नोटिस नहीं भेजता है, और ना ही किसी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं से संपर्क करता है,” उन्होंने कहा।

 

श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें और किसी भी हालत में पैसे का भुगतान या निजी जानकारी साझा न करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि किसी को ऐसा मैसेज प्राप्त होता है तो वह तत्काल साइबर क्राइम विभाग को इसकी जानकारी दें।

 

विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि उपभोक्ता केवल अधिकृत माध्यमों से ही जलकल विभाग से संपर्क करें और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही अपने बिल या कनेक्शन की जानकारी लें।

 

अधिशाषी अभियंता जलकल श्री सचिन यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस को शिकायत दी जा रही है। वहीं साइबर ठगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.