
सीतापुर : खैराबाद स्व राजरानी विश्वनाथ मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित खैराबाद हॉस्पिटल नेशनल हाईवे में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 47दान वीरों ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष नागेश्वर कुमार शुक्ला ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से हमारे रक्त से किसी ना किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई उर्जा आती है,इस अवसर पर कालिंदी चैरिटेबल ब्लड बैंक के डा0 शकील खान, नागेश्वर शुक्ला, धीरज कुमार शुक्ला,शबी इरम,डआ0 मृदुल मिश्रा,डा 0योगेश यादव ,डा 0आदित्य कुमार गौतम,मो शनी,अमित कुमार,शदफ खां,शुधीर कुमार, अतुल यादव, रितिक कुमार,रमेश कुमार,स्वाती देवी,दीप चन्द्र, अजितेश शुक्ला,शदफ खां, प्रियंका शुक्ला,रिंकी देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।