New Ad

माँ गायत्री विद्या मंदिर में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न 

कालपी की आयुष प्रभारी डा. पूर्णिमा चटर्जी, डा. अनुराग वर्मा, डा. मुर्तजा आदिल, डा. ए ए खान आदि ने करीब तीन सैकडा मरीजों का किया फ्री चेक अप और दी फ्री दवायें

0
उरई (जालौन) मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्त्वाधान मे निशुल्क स्वास्थ शिविर मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया इस आयोजन में विशेष सहयोग आयुर्वेद की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पूर्णिमा चटर्जी एवं किलकारी मेडिकल सेंटर के अलावा बड़हरिया फार्मेसी ने भी अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार से विधायक समकक्ष पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने फीता काटकर किया उन्होंने ईश्वर को नमन किया और स्वयं भी शुगर की जांच करा कर शिविर का शुभारंभ किया श्री सिंह ने कहा कि मानव सेवा राघव सेवा के समान है इसलिए किसी न किसी प्रकार से इंसान के काम आते रहना चाहिए उन्होंने शिविर में आए हुए लोगों के सम्मान में स्वयं कुर्सी छोड़ते हुए खड़े होकर बोले कि मेरा भी चेकअप आप एक सामान्य नागरिक की तरह करें इस बात से मौजूदा लोगों में छोटे सिंह के प्रति और भी प्रेम उमड़ पड़ा मालूम हो कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे हुआ जो कि 2:00 बजे तक चला परंतु रिकॉर्ड तोड़ उमड़ी मरीजों की संख्या को देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए और करीब 3 सैकड़ा मरीजों का पंजीयन कर उनका फ्री चेकअप किया साथ ही उन्हें दवाएं भी दी किलकारी मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ एए खान ने कहा कि यदि यहां कोई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी जांच यहां संभव नहीं तो ऐसे मरीज यहां रजिस्ट्रेशन करा कर किलकारी मेडिकल सेंटर आएं तो उन्हें पीस में 50 पीस छूट की जाएगी इस मौके पर डॉ खान ने यह भी कहा कि मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की हमारे यहां फीस नहीं लगेगी और सभी चेकअप में 50 फीसद रियायत दी जाएगी इस मौके पर मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक एससी सैनी एवं संचालक ओम प्रकाश जी ने कहा कि संस्थान के पदाधिकारियों के बच्चों की एडमिशन फीस माफ कर दी जाएगी और स्कूल फीस में 50 फीसद की छूट दी जाएगी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद संस्थान के अध्यक्ष जेबी सिंह प्रबंधक डी सी सैनी वरिष्ठ पत्रकार एवं कोषाध्यक्ष डा.खान ने आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं गायत्री परिवार का ज्ञान परक साहित्य वितरित किया  इस मौके पर रानी चौरसिया, प्रियंका चौरसिया,सवाना दीदी, जोया बहन ,कमलेश राय, कुमार बबली चौरसिया ,सोमवती रायकवार ,साधना, मनोरमा, संध्या ,रेशमा, चंदा ,नीतू, सीमा, सरोज अश्वनी निषाद आशीष सविता अंकित सविता, दानिश अली, सोनम दीदी ,दीक्षा प्रजापति कंचन दीदी  आलिमा नुसरत हबीबा अलशिफा राइन अर्पित,आनंद कुशवाहा ,अमित कुशवाहा ,चरण सिंह निषाद इमरान खान दशरथ सचान महेश चंद्र मोहिनी सीरियल मिश्रा कृष्णा की बलि दिलदार आदि लोग मौजूद रहे इसमें कानपुर के योग्य चिकित्सक डॉक्टर वर्मा डॉक्टर मुर्तजा आदिल, प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पूर्णिमा चटर्जी सहित और भी स्पेशलिस्ट मौजूद रहे इस मौके पर पूर्णिमा चटर्जी का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया बड़ेरिया फार्मेसी के प्रबंध निदेशक अतुल बड़ेरिया एवं किलकारी मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर खान को भी प्रमाण पत्र देकर संस्था ने पुरस्कृत किया!
Leave A Reply

Your email address will not be published.