New Ad

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

0 37

जौनपुरं। भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पब्लिक हास्पिटल मे एक निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। षिविर मे बडी संख्या मे रोगियो का परीक्षणकर उन्हे निःषुल्क दवा भी दी गयी। ब्लडप्रेसर और ब्लडसूगर की भी जंाच निःषुल्क की गयी। भाजपाके जिला मंत्री प्रमोद यादव ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर कैंप का षुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमोद यादव ने कहा कि संस्था का यह कार्य सराहनीय है। संस्था द्वारा हर मंगलवार को निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर अल्ट्रासाउन्ड एक्सरे पैथोलाजी सिटी स्केन आदि मे छूट दी जा रही है जा गरीबो के लिये बरदान है। संस्था सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस चिकित्सकीय कार्य को और बडे स्तर पर किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.