New Ad

अवधनामा के संस्थापक वक़ार रिज़वी के जन्मदिन पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन दवा के साथ शुगर समेत ब्लड की हुई मुफ्त जाँच

0

लखनऊ : बेबाक पत्रकार , समाजी कारकुन स्व.वक़ार रिज़वी के जन्मदिन पर आज सआदतगंज स्थित कर्बला दयानतउद्दौला में गरीबों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में आने वाले मरीज़ों को दवा के साथ ही शुगर समेत ब्लड की कई जांचें मुफ्त की गयी।

कैंप में मुख्य रूप से डॉ खालिद , डॉ मलिक, डॉ सफ़वान, डॉ आसिफ, डॉ खानसा खान , डॉ महक बाकरी, डॉ तृप्ति ने मरीज़ों की जांच कर दवा दी इस अवसर पर वी केयर प्लस डायग्नोस्टिक के सचिन व प्रबंधक जमशेद ने विशेष रूप से ब्लड जाँच का कार्य किया।

म्बेडकर नगर से आये डॉ हैदर मेहदी ने कैंप में पहुंचकर कैंप की कार्यशैली को सराहा उन्होंने कहा की इस तरह से कैंप का आयोजन कर मरीज़ों की सेवा करना बड़ा सवाब है डॉ हैदर मेहदी ने कहा कि वक़ार रिज़वी ने हमेशा गरीबों की सेवा की है, कई अवसर पे देखने को मिला कि वक़ार रिज़वी गरीबों की मदद ही नहीं बल्कि प्रोत्साहन का काम, भी करते थे कार्यक्रमों में मेहनत कश गरीबों का सम्मान भी कर हौसला अफ़ज़ाई करते थे।

डॉ तस्नीम रज़ा ने विशेषरूप से कैंप में आकर डॉक्टरों के मरीज़ों के देखने और उनको समझाने की शैली की तारीफ की उन्होने कहा कि मरीज़ों को देख कर दवा दे देना ही काफी नहीं है बल्कि मरीज़ों को समझाना भी बड़ा काम है और उनको यह एहसास न होने देना कि उनको मुफ्त में दवा दी जा रही है यह काम इस कैंप में डॉक्टर कर रहे हैं हर मरीज़ को ऐसे ही देखा और उनको समझाया जा रहा है जैसे बड़ी बड़ी फीस लेने वाले डॉक्टर भी नहीं करते।बीबीडी के प्रोफेसर कामिल रिज़वी भी कैंप में पहुंचे और हौसला अफ़ज़ाई की

ज्ञात रहे कि वक़ार रिज़वी अवधनामा उर्दू और हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक थे उन्होने अवधनामा एजुकेशन एन्ड चैरिटेबल ट्रस्ट कि भी स्थापना की थी जिसके ज़रिये वह गरीब छात्र छात्रों कि पढाई , गरीबों को राशन समेत हर अवसर पर मदद ख़ामोशी से करते थे इसके अलावा उन्होने सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये हज़रत अली के यौमे पैदाइश पर एजुकेशन डे , हज़रत फातिमा के यौमे पैदाइश पर वीमेन डे , हज़रत इमाम हुसैन कि शहादत कि याद में मानवाधिकार दिवस जैसे आयोजन कर धर्म में सभी धर्मों का आदर और सम्मान का संदेश दिया कोरोना कि वजह से 10 मई 2021 को उनका इंतेक़ाल हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.