
सोनभद्र अखिल भारतीय बियार समाज के तत्वाधान में बियार जाति का उद्गगम स्थल ग्राम थीरू, परगना बडहर,सोनभद्र में सीताराम बियार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० मंगल बियार का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार जी रहे।
मुख्य अतिथि दिनेश बियार ने कहा कि जब सारा देश मिलकर अंग्रेजों के गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा था तो हमें गर्व है कि ऐसी स्थिति में हमारे पूर्वजों ने भी कन्धे से कंधा मिलाकर देश का साथ दिया और देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।हमारे समाज के मंगल बियार, खर बियार तथा सोबरन बियार जैसे वीर सपूतों ने जेल जाने से लेकर उनकी शारिरिक मानसिक यातनाएं सही।इन्हीं में से एक वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मंगल बियार जी के जन्म अविभाजित मीरजापुर कुसुम्हा ग्राम के बियार वंश में हुआ था,इनके पिता का नाम भरत बियार था,इन्होंने 1941 ई.में तिलौली ग्राम से 04 अप्रैल 1941 को सत्याग्रह किए,व दफा 38 के अनुसार 10 अप्रैल 1941 को एक माह की कैद हई थी|
इनके स्मृति में हमने अपने प्रयास से जनपद मीरजापुर के बियार भाई मार्ग शेरवां में 12 जुलाई,2022 को अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री मा. आशीष पटेल जी द्वारा अपने विधान मण्डल निधि से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० मंगल बियार स्मृति द्वार लगवायें|
उसी क्रम में माननीय विधायक अनिल मौर्य से निवेदक करने पर उन्होंने घोरावल उदार तिराहे पर शहीद पथ स्वतंत्रता सेनानी मंगल बियार व बुद्धिसागर के स्मृति द्वार लगवाये|
वर्तमान समय में सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष मा.राधिका पटेल के द्वारा उनके जन्मस्थली कुसुम्हा में टिनसेड व चबुतरा निर्माण कार्य कराया हूँ|
इसी तरह कई राज्यों में स्मृति द्वार व स्मारक लगवाने हेतू प्रयासरत हूँ|
श्रद्धांजलि सभा में ग्राम पंचायत बुड़हर खुर्द के प्रधान विजय शंकर शुक्ल जी तथा संतीश शुक्ल , नागेश्वर बियार जी, राजकुमार मौर्य रामधारी बियार नरायण बियार जी सहित कई लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल बियार जी स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण एवं पूष्प अर्पित किए|
कार्यक्रम में संजय बियार,अनिल बियार,बबुन्दर बियार,अजय बियार,मनोहर बियार,श्रीराम मोर्या,छोटेलाल बियार,प्रदीप देव पाण्डेय,सहित थीरू,बबुरा सहित कई गाँव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।