New Ad

आराध्य के मंदिर निर्माण हेतु चलाया निधि समर्पण अभियान, विशेष जनसंपर्क कर घरों से एकत्र की सहयोग राशि

0 122
Audio Player

औरास,उन्नाव :  राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संघ के कार्यकर्ताओं एवं भक्तों ने रविवार का दिन रामलला के नाम किया जिसमें भक्तों की टोली विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया तथा मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि एकत्र की, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष समेत युवा टीम ने हिस्सा लिया,

प्राप्त जानकारी के श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में निजी कामों से निवृत्त होकर युवाओं की टोली श्री राम नाम की हुंकार भरी जिसमें अपार जन-समर्थन मिला तथा पैदल घर- घर जाकर भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग राशि एकत्र की लोगों ने बड़ी श्रद्धा से दान दिया जिसमें दुकानदारों, टैक्सी चालक समेत जन जन का सहयोग रहा, इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह, रामजी गुप्ता, संदीप गुप्ता, गौरव पांडे, ध्यानेंद्र सिंह, पुजानेंद्र सिंह, ध्यान चैरसिया, अनुराग द्विवेदी, विमल गुप्ता, विनोद आदि युवा रामभक्त  मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.