4 नवम्बर तक चलेगा गंगा उत्सव
रायबरेली : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना के अन्तर्गत जिला ग्राम समिति तथा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गंगा उत्सव 2020 का शुभारम्भ वन विभाग के एसडीओं बृज मोहन शुक्ला द्वारा किया गया। गंगा महाउत्सव 2 नवम्बर से शुरू 4 नवम्बर तक चलेगा। तहसील डलमऊ के गंगा घाट पर सामान्य ज्ञान व पेन्टिंग प्रतियोगता की गई जिसमें प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। 3 नवम्बर को गंगा स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा 4 नवम्बर को गंगा मैराथन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ समापन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीएम, सीडीओं तथा डीएफओं द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। डीपीआरओ, नगर पंचायत डलमऊ, वन विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उद्घाटन के समय क्षेत्र के कई गणमान्यजन व वन विभाग आदि अधिकारी उपस्थित थे।