
लखनऊ : साथी समागम एवं तहरी भोज का आयोजन माननीय पार्षद मुकेश शुक्ला के द्वारा किया गया जिसमें उत्तर विधान सभा के अध्यक्ष आलोक यादव,महासचिव डाक्टर सगीर साहब,पार्षद चॉद सिद्दीकी,जुनैद खान,सचिव आयर्न जी और समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। तहरी भोज ऐसे समय में किया गया जब पूरे देश में जात पात धर्म और भेदभाव की बातें हो रही हैं।ऐसे में इस तरह से तहरी भोज का आयोजन भारतीय संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है। भारत में तहरी भोज का आयोजन पुरानी परंपरा है जिसके जरिए आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रदर्शन किया जाता है।