
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई गरीब कल्याण सभा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सौगात
बहराइच : रामलीला मैदान में आयोजित गरीब कल्याण सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार का विगत 08 वर्ष का कार्यकाल विकास की अनवरत गाथा है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गॉव, गरीब और वंचित लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेको लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर बेघरों को घर, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, पानी, सड़क, रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गयीं हैं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि विगत 08 वर्षों में 10 करोड़ से अधिक आवास व शौचालय तथा 09 करोड़ से अधिक लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन की सुविधा का लाभ दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत ज़रूरतमन्द लोगों को खाद्यान्न के वितरण के साथ-साथ वन नेशन वन कार्ड की व्यवस्था की गयी है। देशवासियों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही देश के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए आई.टी.आई. कालेज के खोलने के साथ-साथ कौशल विकास मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना भी संचालित की जा रही है। महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित हैं। मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370 को हटाने, नागरिकता संशोधन विधेयक, नई कृषि एवं शिक्षा नीति को लागू किया गया है। जबकि भारत में कोविड के बेहतर प्रबन्धों की सारे विश्व में तारीफ हुई है।
मंत्री मिश्रा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सारे विश्व में देश का मान बढ़ा है आज सारा विश्व भारत को उम्मीद की नज़रों से देख रहा है। मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास सबका विश्वास की भावना के साथ बिना किसी भेद भाव के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सदर अनुपमा जायवाल व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी ने केन्द्र व राज्य सरकार ने गॉव, गरीब, किसान, युवाओं व अन्य वंचित वर्गों को केन्द्र बिन्दु में रखकर उनके विकास के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रण विजय सिंह ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम संयोजक नन्हे लाल लोधी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री मिश्रा ने 05 प्रगतिशील कृषकों अम्बरीश पाठक, कामता प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी, प्रदीप कुमार व मंगलेश को मिनी बीज किट, ब्लाक बलहा के 05 कृषकों पेशकार, प्रहलादी, कुष्ण कुमार, रामनरेश व संजय तथा ब्लाक फखरपुर के 03 कृषकों पुष्पेन्द्र कुमार, नीरज कुमार व प्रमोद कुमार को आत्मा खण्ड प्रदर्शन अन्तर्गत संकर धान बीज मिनी किट का वितरण किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ब्लाक बलहा की पूनम व सुशीला को बी.सी. सखी डिवाइस, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत 05 लाभार्थियों प्रियंका, सोनिका, मीरा, सुनीता बाजपेई व सुशीला वर्मा को आवास की चाभी, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को बच्चा सिंह, कल्पना शुक्ला, सतीश कुमार साहू, मो. वकील, मंगल सैन आनन्द को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी फूलमता तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी राम सुरेश को आवास की चाभी का वितरण किया।गरीब कल्याण सभा के अवसर पर कृषि, मत्स्य, शिक्षा, बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागतगीत व योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा नकद रूप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक लखीमपुर सदर योगेश वर्मा, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य संभ्रान्तजन, बड़ी संख्या में लाभार्थीगण व आमजन, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक सुभाष सिंह धामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, डीसी एनआरएलएम संजय सिंह, डीपीओ जी.डी. यादव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पी.ओ. डूडा संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।