New Ad

बुढ़ानापुरवा मे स्वामी विवेकानन्द जयन्ती में पहुंचे गौरव रावत

0

 

बाराबंकी :  भाजपा सरकार में महगाई चरम सीमा पर है शिक्षा का व्यवसायिकरण कर पूजीपतियों को फायदा पहुॅचाया जा रहा है जिससे किसी भी गरीब व्यक्ति के बच्चो को अच्छी शिक्षा न मिल सके। रोजगार के सारे अवसर समाप्त हो चुके है प्रदेश के नौजवान बेकार घूम रहा है। उक्त विचार आज स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर विधानसभा जैदपुर व रामनगर के निगरी, बुढ़ानापुरवा अल्हेमऊ ग्राम में युवा चैपाल में बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार ने व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि बढ़ती हुए मंहगाई के कारण पूरे देश एवं प्रदेश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चैपट है कल कारखानो व फैक्टरियों का बन्द होना भी बेरोजगारी का महत्वपूर्ण कारण है स्कूल कालेजों की बढ़ती हुई फीस से गरीब किसान के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है हम सभी लोगों को एक होकर सरकार की गलत नीतियां का पूरी तरह से विरोध करना होगा तभी हमारे बच्चो-बेटियों का भविष्य सुरक्षित होगा। जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने कि युवाओं के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार करते हुए बदले की भावना से कार्य कर रही है।

 

चाहे उत्तर प्रदेश हो या कोई भी प्रदेश हो भाजपा का जहाॅ-जहाॅ शासन है वहा पर हमारी बहन-बेटियाॅ सुरक्षित नहीं है आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित हो रही है कानून नाम की कोई भी चीज नहीं बची है पुलिस अपनी मनमानी कर गरीबों को परेशान कर रही है अधिकारियों पर सरकार का नियंत्रण सरकार का नहीं रह गया है इसका रोना सत्ताधारी दल के विधायक भी रो रहे है। किसानो को सबसे ज्यादा परेशान भाजपा सरकार में होना पड रहा है। इस मौके पर विश्राम पाल, कामता प्रसाद यादव, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, शारदा प्रसाद प्रधान, जगदीश प्रमुख, राज कुमार प्रधान, पिन्कू सैनी ब्लाक अध्यक्ष, अखिलेस यादव, रिजवान संजय, अमित चैधरी, राधेश्याम, कौशल यादव, कोमल यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.