
उरई (जालौन) 66बे मण्डलीय युबक समारोह के तीसरे दिन खेलकूद प्रति योगिताओं का समापन हो गया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए बालिका के सभी बर्गो में ललित पुर व बालक बर्ग में जालौन का दबदबा रहा जिसमें जूनियर और सीनियर बालक बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का जौहर दिखाया विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सी डी ओ अभय कुमार श्रीबास्तव ने कहा कि जिले के साथ ही ललितपुर के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया मण्डलीय युबक समारोह में विकास खंड माधोगढ़ की बेटी ने जीते चार पदक जालौन में मण्डलीय प्रतियोगिता में विकास खंड माधोगढ़ के ग्राम बुढनपुरा के शत्रुघ्न सिंह की बेटी रोली राय ने ललितपुर की तरफ से खेलते हुए क्रमशः 100,200,400मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त कर चार मेडल जीतकर अपने नाम कर लिए रोली राय ललितपुर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही उन्होंने मेडल जीतने का श्रेय अपने गुरुजन सहित अपने माता पिता को दिया।