
सोनभद्र/ब्यूरो राबर्ट्सगंज नगर स्थित बाल गृह बालिका का निरीक्षण किया गया और उन्हें जागरूक कर मिष्ठान वितरित किया गया।बता दें कि बड़हर/अगोरी पूर्व रियासत की राजकुमारी दीक्षा,ज्योतिषाचार्य देवेश मिश्रा,भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ,प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी एंव भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन कुमार त्रिपाठी ने बाल गृह बालिका पहुंच कर बालिकाओ का हाल जाना।उन लोगों ने बालिकाओ को प्रोत्साहित किया और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को जगाने के लिए प्रेरित किया।बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथितियों का स्वागत किया और सभी बच्चियों ने अपने-अपने प्रतिभा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।बालिका गृह पहुंचकर सभी लोगों ने बालिकाओं में मिष्ठान वितरित किया और बालिकाओं को मानवता का पाठ पढ़ाया।राजकुमारी दीक्षा ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमे हर हाल में मजबूत होना चाहिए और सदैव अपने आपको साबित करने का प्रयास करना चाहिए।वहीं देवेश मिश्रा,सौरभ कांत एंव विपिन ने बालिकाओं से अनुरोध किया कि वह अच्छी शिक्षा के माध्यम से एक अलग पहचान बनाये और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का परिचय दें।उन्होंने कहा कि संघर्ष सबके जीवन मे होता है लेकिन उस संघर्ष को भेद कर जो आगे निकलता है वहीं आदर्श के रूप में स्थापित होता है।उक्त अवसर पर बाल गृह बालिका की सुपरिटेंडेंट नीलम सिंह ने बालिका गृह को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया और सभी अतिथियों का शब्द प्रसुन्न से स्वागत किया।उक्त अवसर पर सैफ अली खान,ओम प्रकाश भी रहे।