New Ad

गरीबो की मदद करने से भगवान खुश होता है: धर्मेन्द्र

0

मकर संक्रांति पर प्रगतिशील पार्टी नेता ने बाटे कम्बल

 

मसौली बाराबंकी :  शिरडी साईं मन्दिर अमदहा में मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम प्रधान साहब सरन मौर्य (गुड्डु) के संयोजन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव जमुवासी  ने ग्राम पंचायत के दो सैकड़ा से अधिक व्रद्ध, दिव्यांग एव निराश्रित महिलाओ को खिचड़ी खिलाते हुए कम्बल वितरण किया। कम्बल पाकर ग्रामीणों के हृदय से निकलने वाले आशीर्वाद उनके चेहरे के माध्यम से भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे। शिरडी साईं मन्दिर परिसर में आयोजित कम्बल वितरण से प्रसपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने साईं बाबा को नमन करते हुए आरती की तथा कहा कि गरीब एव असहाय की सेवा करने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने ग्राम प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज में इनके जैसे समाजसेवियों की ही आवश्यकता है जो अपना सर बुलंदी पर होते हुये भी पैर जमीन पर टिकाये हुए हैं।

 

 

यादव ने कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। लिहाजा आप सब अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर लोगो की मदद करे। समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने शिरडी साई को नमन करते हुए कहा कि गरीबो की मदद करने से भगवान खुश होते है और गरीबो की दुआएं मिलती है। ग्राम प्रधान साहब सरन मौर्य( गुडु) ने कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य होती है। गरीबों एवं असहायों को कंबल देकर हम उन पर कोई एहसान नही कर रहे हैं। बल्कि सामाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश कर रहें है। ग्रामीणों को कंबल वितरण के साथ साथ मन्दिर परिसर में समरसता भोज आयोजित कर खिचड़ी खिलायी गयी जहां पर भारी तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी राजू शुक्ला, गिरीशचन्द्र मौर्य, नीरज कुमार, घनश्याम यादव, राहुल यादव, दिनेश मौर्य, नौमीलाल यादव, मुंन्ना मौर्य, कपिल मौर्य, बद्रीप्रसाद मौर्य, बाबू खान, ओमकार मौर्य, आयुष मौर्य, रामसिंह मौर्य, तसव्वर अली सहित भारी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.