उन्नाव : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करते वाले योजना से छूटे परिवारों को अभियान के तहत गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) से लाभान्वित किया जायेगा। गांव-गांव कैम्प करके ग्राम स्थलीय कर्मचारी निःशुल्क रूप से गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करायेंगे और स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जन स्वास्थ्य चिकित्सा के संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी कैप्टन डाॅ आशुतोष कुमार ने अभियान की सफलता के लिए विभागीय बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश उन्होने बताया जनपद में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसमें गांव-गांव में कैम्प का योजना से वंचित स्वास्थ्य परिवारों में गोल्डन कार्ड जारी किये जायेंगे। इसमें पहले 30रू0 का शुल्क रखा गया था। इससे अब समाप्त कर निःशुल्क कार्ड पात्रों को प्रदान किये जायेंगे। जिससे पात्र परिवार के सदस्य 5 लाख रू0 तक का इलाज कार्ड के आधार पर करा सकेंगे। इलाज के लिए किसी भी सरकारी अस्पताल, मेडिकल काॅलेज में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्र के जिन अस्पताल को सूचीबद्व किया जायेगा वहां भी गोल्डन कार्ड धारक निःशुलक इलाज करा सकते है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी लाल बहादुर यादव ने बताया कि गांववार इसका आपरेटरों की टीम लगायी गयी है।