New Ad

गोल्डन फार्म्स : भारत में कृषि सम्बंधित उत्पादों के लिए एक ऑनलाइन बाजार

0

अगले 5 सालों में 20-25 फीसदी के दर से विकसित होने का लक्ष्य

लखनऊ : भारत में कृषि सम्बंधित उत्पाद की सप्लाई चेन को डिजिटल बनाने के लिए जाज गोल्डन फार्म्स नामक एक नया डिजिटल ऑनलाइन बाजार लॉन्च किया गया है। 16,000 से अधिक स्थानों को उत्पाद पहुँचाती इस मोबाइल ऐप के ज़रिए उपभोक्ता, सीधे निर्माता से कृषि सम्बंधित उत्पाद खरीद सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर कीमत और अच्छी गुणवत्ता के उपत्याद मिलेंगे। यह ऑनलाइन बाजार कृषि सम्बन्धी उत्पादों की खरीद प्रक्रिया को ग्रामीण भारतीयों के लिए

अधिक सुलभ और पारदर्शी बना देगी

इस मंच पर देश भर से 16,500 से अधिक व्यापारी जुड़ चुके हैं, जिसमें से 30-30 फीसदी व्यापारी मध्य एवं पश्चिमी क्षेत्र से तथा 15-15 फीसदी व्यापारी उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र से हैं। गोल्डन फार्म्स एप्लीकेशन से जुड़ा व्यापारी नेटवर्क सुनिश्चित करेगा कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतरीन गुणवत्ता के कृषि सम्बंधित उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकें कंपनी ने सालाना दो अंकों की दर से अपना नेटवर्क बढ़ाने तथा हर साल 5-6 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। वर्तमान में यह ऐप 22 कृषि सम्बंधित उत्पाद पेश करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 35 फीसदी शाकनाशी और 45 फीसदी कीटनाशी हैं

इस अवसर पर एस. के. चौधरी, संस्थापक निर्देशक ने कहा गोल्डन फार्म्स कृषि सम्बंधित उत्पादों के खंडित बाज़ार को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। वर्तमान में हम भारत के 80% से ज्यादा क्षेत्रों में अपने उत्पाद पहुंचा रहे हैं और हमसे जुड़े निर्माताओं और व्यापारियों की क्षमता भी बढ़ा रहे हैं। हमने अगले पांच सालों में 20-25 फीसदी की दर से विकसित होने का लक्ष्य रखा है। आने वाले समय में हम गोल्डन फॉम्र्स को न केवल कृषि रसायनों बल्कि कृषि सम्बंधित सभी आवश्यकताओं की खरीद के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करना चाहते हैं

इस मोबाइल ऐप में कई विशेषताएँ हैं जो खरीद के अनुभव को बेहतर बनाती हैं। इसके ज़रिए 10 लीटर से लेकर 10,000 लीटर तक उत्पाद खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह ऐप मौसम, मंडी की कीमतों, फसल के लिए व्यक्तिगत सलाह आदि अनुमानित समय पर अपडेट्स भी देती है। सुनिश्चित करती है कि किसानों को अपने क्षेत्र में खेती से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी मिलती रहे। इस मंच में अनुमानित समय पर इन्वेंटरी मैनेजमेन्ट को भी शामिल किया गया है

जिसके द्वारा डीलर माल पर निगरानी रख सकते हैं और माल न बिकने के कारण होने वाले नुकसान से बच सकते हैं गोल्डन फॉर्म्स का लॉन्च भारत की कृषि आपूर्ति श्रृंखला (Supply-chain) को आधुनिक बनाने तथा देश भर के उपभोक्ताओं का मुनाफ़ा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है

Leave A Reply

Your email address will not be published.