
गोमती नगर विस्तार पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर बुझाई आग
लखनऊ:गोमती नगर विस्तार पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर बुझाई आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस की गाड़ी में रक्खे फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर से बुझाई
आग समय रहते पुलिस न पहुंचती मौके पर तो हो सकता था बड़ा हादसा एंटास माल के सामने फास्ट फूड वैन में लगी आग फास्ट फूड वैन के अंदर रक्खे थे गैस के सिलेंडर गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी उनकी टीम की सूझबूझ से बुझाई गई आग।