लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच नगर पालिका परिषद नवाबगंज की पूर्व चेयरमैन अंजू सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार की शाम मौत हो गई। वहीं जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ से आई रिपोर्ट में कुल 64 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।