New Ad

आज से होगा सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ का आगाज

0 56

बांदा। जिलाधिकारी ने लोक शिकायतों के निराकरण के लिये तहसील मुख्यालय व पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कराया जाये। लंबित शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाये और ऑन लाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि की जाए।
शासन के निर्देश पर 19 से 25 दिसम्बर के मध्य सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ मनाये जाने वाले सप्ताह संबंधी जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, उन्होंने निर्देश दिये कि लोक शिकायतों के निराकरण के लिये तहसील मुख्यालय व पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कराया जाए। निर्देशित किया कि स्टेट पोर्टलध्आईजीआरएस में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण गणवत्तायुक्त किया जाए। भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) में लम्बित लोक शिकायतों का भी शीघ्रता के साथ निराकरण किया जाए। ऑन लाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि की जाए। जिलाधिकारी श्रीमती रंजन ने कहा कि सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों को फोटोग्राफ्स के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाए। लोक शिकायतों के निराकरण के संबंध में कम से कम एक सफलता की कहानी को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर.जगत सांई, डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.