New Ad

मौसम को लेकर आई Good News

0 28

मौसम को लेकर आई Good News

मौसम नामा:इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से जूझ रहा है. अप्रैल में ही तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे आम लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में अप्रैल के महीने में गर्मी (Delhi Summers) ने अपने तेवर का ट्रेलर कुछ इस तरह से दिखाया है, जिससे मई-जून के भीषण तपिश का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है. पहले मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब अगले 7 दिनों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली में पारा चढ़ेगा जरूर लेकिन लू नहीं चलेगी. मौसम विभाग ने पहले दिल्ली में 16 से 18 अप्रैल तक लू चलने का पू्र्वानुमान जताया था. लेकिन फिर लू के अल्रट को वापस ले लिया गया. IMD के मुताबिक, 15 से 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तापमान सामान्य से छोड़ा ज्यादा रहेगा, लेकिन लू जैसी स्थिति नहीं है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 16 से 21 अप्रैल तक गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. रात को भी तापमान में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं होगी. भीषण गर्मी की वजह से आम लोग परेशान है. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम है. ज्यादातर 4 पहिया वाहन ही दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले बहुत सोचने को मजबूर हैं. जो लोग बाहर है वो शिकंजी, शरबत और नारियल पानी का सहारा ले रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.