सोनभद्र: उ0प्र0 सरकार द्वारा लागू समस्त विद्युत भार के एल०एम०बी०- 1 (घरेलू), एल०एम०बी०-2 (वाणिज्यिक), एल0एम0बी0-4बी (निजी संस्थान), एल0एम0बी0-5 (निजी नलकूप) एवं एल०एम०बी०-6 (औघोगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट हेतु एकमुश्त समाधान योजना ( ओ०टी०एस०) एवं विद्युत चोरी, कोर्ट केस एवं आर०सी० के प्रकरणों में भी छूट हेतु योजना दिनांक 08.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 से लागू है। जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं का श्रेणीवार विवरण उपलब्ध कराया गया है। अधीक्षण अभियन्ता, सोनभद्र नीरज गोयल, अधिशासी अभियन्ता ए०के० चौधरी, विद्युत वितरण खण्ड, राबर्ट्सगंज, अधिशासी अभियन्ता एस0के0 गुप्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिपरी सोनभद्र एवं अधिशासी
अभियन्ता, ए0के0 सिंह, विद्युत परीक्षण खण्ड, सोनभद्र के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने हेतु अपील की है एवं जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने एवं विभाग को सहयोग करने हेतु अपील की है।
1-एल०एम०वी० 1 (घरेलू) 202293 उपभोक्ता सख्या,कुल बकाया 47986.85 छूट की धनराशि 33310.00
2-एल०एम०बी०-2 (वाणिज्यिक)उपभोक्ता सख्या 3100,बकाया 3613.88,छूट,2735.52
3-एल०एम०वी०-4बी (निजी संस्थान)उपभोक्ता सख्या 89,बकाया,553.33 छूट 62.29
4- एल0एम0बी0-5 (निजी नलकूप)
उपभोक्ता सख्या 9877 बकाया 3078.44 छूट 2220.29
एल०एम०वी०-6 (औद्योगिक उपभोक्ता सख्या 58 कुल बकाया 301.44 छूट 105.26