बाराबंकी : शहर के बेगमगंज स्थित न्यू पालिका बाजार में युवाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत निर्मित मिस्टर बार्बर युनिसेक्स सैलून का उद्धघाटन आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया। सैलून प्रोप्राइटर मोहम्मद वैस सलमानी के अत्याधुनिक सैलून के उदघाटन समारोह के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि आज के परिवेश में महिलाओं से सुन्दर दिखने की तरह पुरुषों में भी साज सज्जा का रुझान बढ़ा है। जिसके चलते युवाओं के रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। जिससे सैलून का काम भी एक प्रोफेशन हो गया है। आजकल छोटे शहरों में भी आधुनिक सैलून में ट्रेंड कारीगरों द्वारा बेहतरीन सुविधा लोगों को आसानी से प्राप्त हो रही है
सैलून प्रबंधकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोप ने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों को अपने रोजगार की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। जिससे लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इसमें ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सफलताएं इनके कदम चूमे और तरक्की के रास्ते में आगे बढ़े,सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ लोगो से आग्रह किया कि इस कोरोना महामारी से सभी को सतर्क रहना है। उदघाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पंकज गुप्ता पंकी, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, कुंवर जामी, सुरेश गौतम, हफीज सलमानी, शकील सलमानी, जैद सलमानी, बबलू सलमानी, पप्पू सलमानी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।