New Ad

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक चुनाव

0

अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर जनपद अयोध्या को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं सभी तहसीलों में 18 मतदान स्थल बनाये गये हैं। बता दें कि जनपद में चुनाव के लिए कुल 14,345 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 9,417 पुरुष मतदाता और 4,928 महिला मतदाता हैं।
स्नातक निर्वाचन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी को इस निर्वाचन को भी सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। एडीएम ने सभी चुनाव के दौरान आने वाली कठिनाईयों, समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हुये उसके तात्कालिक निराकरण के टिप्स दिये। बैठक में जिले के सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न कार्यों एवं दायित्वों के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.