रायबरेली : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में ट्रेनों के संचालन के बाबत एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने दिये ज्ञापन में कहा कि कोविड-19 के अन्तर्गत अनलाकिंग व्यवस्था पूरे देश में लागू हो चुकी है। अधिकांश संस्थान न्यायालय, कार्यालय, रेस्टोरेन्ट, होटल, ढाबे, जिम, स्टेडियम आदि खोले जा चुके हैं। विद्यालय एवं सिनेमा हाल आदि खोलने हेतु सरकार की ओर से हरी झंडी दी जा चुकी है। बसे संचालित की जा रही है, लेकिन ट्रेनों का संचालन पूर्णतया बन्द है, जिसकी वजह से आम जनमानस, व्यापारियों, छात्रों, मजदूरों, कर्मचारियों परीक्षा के प्रतिभागियों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर रायबरेली जनपद के व्यापारियों को कानपुर, लखनऊ, दिल्ली से सामान लाना पड़ता है। बग्गा ने कहा कि अब जाड़े का मौसम आ गया है तो गर्म कपड़ों की खरीददारी हेतु व्यापारियों को लुधियाना पंजाब भी जाना पड़ रहा है
ट्रेन संचालन का अभाव व्यापार में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। रायबरेली से विभिन्न स्थानों को आने-जाने वाली ट्रेनों 14207-14208 पदमावत एक्सप्रेस, 13006-13005 पंजाब मेल, 14369-14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 14307-14308 बरेली प्रयाग एक्सप्रेस का संचालन निर्धारित समय के अनुसार न कराया जाना रायबरेली के साथ सौतेले व्यवहार को प्रदर्शित करता है। श्री बग्गा ने कहा कि जनपद रायबरेली के रेलवे स्टेशन से एक भी ट्रेन किसी भी जनपद के लिए नहीं चलाई जा रही है, जिस कारण व्यापारियों के साथ-साथ आम जनमानस को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मुकेश रस्तोगी, मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, मो0 शाकिब कुरैशी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, रामकेवल यादव, प्रिंस श्रीवासतव, मो0 वसीम, सूफियान जान, जितेन्द्र मौर्य, बाबू भाई, निर्मल, रज्जन गुप्ता, कुनाल सचदेवा, राहुल, अमित, रोहित, निखिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।