New Ad

फर्जी दावों के बजाय पारदर्शी व सुदृढ़ नीति अपनाएं सरकार- प्रियंका

0 215

भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

लखनऊ.: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 10 लाख के पार पहुंच गई। तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को दो ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कोरोना संकट से प्रदेश सरकार के निपटने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार महामारी से निपटने की जगह अपने प्रचार में व्यस्त है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार को झूठे दावे करने की जगह पारदर्शी नीतिया अपनानी चाहिए

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है। यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।

वहीं उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”यूपी के सीएम ने कुछ दिनों पहले लाखों बेड होने का दावा किया था। लेकिन जैसे -जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ये इस अव्यवस्था के मामले सामने आ रहे हैं। ये अव्यवस्था सीएम साहब के घर से मात्र कुछ किमी की दूरी पर मौजूद केजीएमयू की है। कर्मचारियों को ही बेड नहीं मिल रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.