New Ad

वेब सीरीज तांडव को शीघ्र बैन करें सरकार: अर्चना तिवारी

0

अयोध्या: धर्म मजहब जाति में बांटने वाली वेब सीरीज तांडव को केन्द्र व राज्य सरकार शीघ्र बैन करें उक्त मांग भारतीय जन सहाय संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अर्चना तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि कुछ गंदी मानसिकता के डायरेक्टर एक्टर प्रड्यूसर धर्म जाति मजहब के नाम पर फिल्म एवं वेब सीरीज बनाकर भारतीय अखंडता को कमजोर करने का बहुत बड़ा साजिश रचा जा रहा है वेब सीरीज के माध्यम से समाज के सभी रिश्तो को अमर्यादित गंदे ढंग से पेश किया जा रहा हैI

यह बहुत ही दुखद एवं निंदनीय विषय है इससे आने वाली युवा पीढ़ी पर भी बहुत ही गलत असर पड़ रहा है भारत जैसे देश में धर्म जाति मजहब पर गलत ढंग से दिखाए गए रोल से किसी भी धर्म एवं जाति , पर ऊंचा नीचा का भेदभाव दिखाना एवं समाज को बांटने का काम करना बहुत ही बड़ा अपराध है इसीलिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मैं मांग करती हूं कि शीघ्र ही ऐसे फिल्मों एवं वेब सीरीज पर एवं सभी प्रकार के गंदे वेब सीरीज एवं चैनलों को केंद्र एवं राज्य सरकार शीघ्र बैन करें।

यदि सरकार शीघ्र संज्ञान नहीं लेती है तो भारतीय जन सहाय संगठन का एक-एक कार्यकर्ता देशहित एवं समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए एकता अखंडता के लिए जमीनी तौर पर शीघ्र संघर्ष जारी करेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यदि ऐसी फिल्में वेब सीरीज कोई भी डायरेक्टर बनाता हुआ पकड़ा जाए तो उसकी भारत की नागरिकता रद्द की जाए और आजीवन कारावास या फिर फांसी की सजा हो और उसकी पूरी संपत्ति अपने हाथों में ले सरकार जब ऐसे कड़े कानून के लोकसभा एवं राज्यसभा में पास किया जाएगा तो मुझे पूर्ण विश्वास है की तांडव ,आश्रम एवं गंदी वेब सीरीज जैसी फिल्में बनाने की जुर्रत कोई भी नहीं करेगा I

मजहब जाति धर्म में बांटने वाले गंदे डायरेक्टरों के मन में डर होगा फिर वह पूरे जीवन में ऐसी गलती करने का कभी प्रयास नहीं करेंगे जब देश के सभी वर्ग एकजुट होकर एक दूसरे के धर्म एवं जाति का सम्मान करके एक साथ कार्य करते हैं तो उस देश को विकासशील होने से कोई नहीं रोक सकता है ऐसे लोगों से एवं ऐसे चैनलों से ऐसे डायरेक्टरों से आज के युवाओं को एवं समाज के सभी लोगों को दूर रहना चाहिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.