मैगलगंज खीरी : भारतीय किसान यूनियन राजू गुट के आवाह्न पर संगठन के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू के नेतृत्व में आज सैकड़ों किसानों ने मैगलगंज के मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज को सौंपा जिसमे मुख्य बिंदु जो जल्द ही उच्च सदन में अध्यादेश पास किया है वह सरकार वापश ले वह किसानों के लिए काला कानून साबित होगा सिर्फ कारपोरेट जगत को फायदा देगा अगर किसान हित का बिल लाना है तो एमएसपी से कम कोई भी ब्यापारी फसल की खरीद न करे और खरीदे उसपर कार्यवाही हो ऐसा बिल लाए सरकार साथ ही गन्ना भुगतान का मुद्दा भी मांग में शामिल रहा सरकार से मांग की चीनी मिलें चलें इससे पहले ब्याज सहित किसानों का भुगतान करवाये सरकार किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार से यह भी मांग की गई किसान आयोग का गठन करके स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करे सरकार तभी किसानों का हित सम्भव है चौथी मांग धान की पूरी खरीद सरकारी केंद्रों पर तय समय पर कराई जाए व सरकारी मूल्य से कम मूल्य पर धान खरीदने वाले खरीदारों पर कार्यवाही की जाय व सड़कों से लेकर खेतों तक जो आवारा पशुवों के झुंड घूम रहे है
किसानों की फसलों को चौपट कर रहें है उनको पकड़वा कर पशु आशय ग्रह भिजवाया जाए व सरकारी दफ्तरों पुलिस थानों में किसानों से अवैध वसूली पर पूर्णतयः अंकुश लगाया जाए ऐसी सात मांगो का मांग पत्र नारेबाजी के साथ दिया गया आज प्रदर्शन में मुख्य रूप से बलजीत सिंह कंबोज ठाकुर राहुल सिंह सरदार साहब सिंह सुखबिंदर सिंह अजीत सिंह गुरुनाम सिंह गुरबिंदर सिंह अजैब सिंह दविंदर सिंह निरवैर सिंह अंग्रेज सिंह जोगा सिंह जसबीर सिंह हरप्रीत सिंह हरिहर मास्टर अखिलेस पंजाबी आनंद प्रताप सिंह रामौतार राठौर रामसागर अर्कबंशी रिसभ बाजपेई अनिल गौतम बिक्रम गौतम सरबर रजा कादरी आदि तमाम किसान नेता व किसान शामिल रहे