बहराइच : शिक्षण व्यवस्था को बेहतरीन करने के उद्देश्य से न्याय पंचायत टेपरहा की संकुल स्तरीय मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय शेखनपुरवा प्रथम में आयोजित की गई । बैठक का शुभारंभ नवनियुक्त संतोष कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ मोनिका चौहान, मनीषा शुक्ला व पारुल माहेश्वरी द्वारा ईश-वन्दना एवं एक बेहद स्फूर्ति दायक प्रेरणा गीत के साथ सदन की शुरुआत की गई ।
बैठक में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक पर चर्चा करते हुए उनका महत्व, उद्देश्य आदि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिये और शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया सभी शिक्षकों का आवाहन किया आधार शिला शिक्षण संदर्शिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि इस संदर्शिका के प्रयोग से निश्चित रूप से कक्षा का रूपांतरण होगा ए आर पी भानु प्रसाद मिश्रा व वीरेन्द्र द्वारा सामुदायिक सहभागिता प्रेरणा चौपाल व प्रेरणा उत्सव द्वारा जन जागरुकता करते हुए अभिभावकों की महती भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया इसके पश्चात दयावती शिक्षक संकुल द्वारा सभी का स्वागत उद्बोधन एवं कुमारी श्वेता वर्मा द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं कई नवाचारी बिंदुओं से शिक्षकों को अवगत कराया गया ।
बैठक में शिक्षक संकुल रजनीश पाठक एवं अनुरक्त द्वारा समृद्ध मॉडल पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया ।शिॅक्षक संकुल श्रीमती मंजू सिंह द्वारा विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु SMC, PTM, शिक्षण तकनीक , उपचारात्मक शिक्षण, नवाचारी बिंदु आदि पर विचार साझा किए गए । बैठक में समृद्ध मॉड्यूल में बताई गई तकनीक, उपचारात्मक शिक्षण, नेतृत्व कौशल की क्षमता का विकास आदि पर मार्गदर्शन किया गया एवं अपने विद्यालय व न्याय पंचायत को प्रेरक बनाने के लिये प्रयोग में आ रहे नवाचारों को साझा किया गया..शिक्षण अधिगम सम्बन्धी अनेक समस्याओं का सकारात्मक हल आपसी विचार विमर्श से निकाला गया..एव,तीनों हस्त पुस्तिकाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।शिक्षक संकुल दयावती ने एक्टिविटी रूम जिसका टाइटल था मेरे पास आओ मेरे पास कबाड़ से जुगाड़ है को सभी ने सराहा ।इंचार्ज मैडम मोनिका चौहान तथा जरफिंशा असिस्टेंट टीचर, दयावती शिक्षक संकुल तीनों स्टाफ ने मिलकर स्कूल की व्यवस्था को काफी संभाला ।
बैठक के अंत में सभी शिक्षक संकुलों द्वारा डीसीएफ भरा गया ।
बैठक में न्याय पंचायत टेपरहा के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज प्रधान अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । सभी संकुल शिक्षकों द्वारा डी सी एफ भरा गया..विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मोनिका चौहान द्वारा सभी आगन्तुकों एवं बैठक की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।