New Ad

छात्र छात्राओं के लिए लाभकारी है सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना-जिला पंचयात सदस्य मालती देवी

स्व बहादुर सिंह महाविद्यालय में  सर्वोदय शिक्षा समिति अध्यक्ष ने 328 छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन

0
माधोगढ़ (जालौन) स्व बहादुर सिंह महाविद्यालय में जिला पंचयात सदस्य मालती देवी ने सरकार की स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे। फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी स्व बहादुर सिंह महाविद्यालय माधोगढ़ में जिला पंचयात सदस्य हरौली मालती देवी मुख्य आतिथ्य तथा सर्वोदय शिक्षा समिति अध्यक्ष मलखान सिंह सेंगर, प्राचार्य प्रभात सिंह सेंगर उप प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण करने वाले 328 छात्र छात्राओं को सरकारी स्मार्ट फोन बांटे गए। सर्वोदय शिक्षा समिति अध्यक्ष मलखान सिंह सेंगर ने इस अवसर पर कहा, सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में मिलेगा और उन्हें लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करें और देशसेवा में हाथ बटाएं। प्राचार्य प्रभात सेंगर ने कहा कि स्मार्ट फोन के जरिये बच्चों को नौकरी में रिक्तियों के बारे में घर बैठे जानकारी मिलती रहेगी इसके साथ ही अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मौके पर डी एल एड प्रभारी उपेंद्र भदौरिया, बी एड प्रभारी राजकुमार दुबे, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रबक्ता हेमंत सिकरबार, ब्रजेश तोमर, अशोक सिंह, ज्ञान सिंह, श्री मती सोनू सिंह, रामकुमार बाबू जी, प्रदीप सेंगर, अनीश बाबू,रामू भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे
राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार कार्यक्रम हुआ संपन्न।।
रामपुरा जालौन:बुधवार को विकासखंड  रामपुरा के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने , वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने , प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य महानिदेशक स्कूल शिक्षा निशातगंज लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा ज्ञान प्रकाश अवस्थी के नेतृत्व में  विकासखंड के ए.आर. पी. श्रीमती संगीता , श्री अमबरीश कुमार , श्री संकल्प मिश्रा, श्री अवधेश मिश्रा एवं डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा किया गया ।
इस परीक्षा में वि.ख. के शिक्षक  श्री राजकुमार यादव , प्रवेंद्र कुमार , सुनील कुमार पाठक , आफताब आलम , अरुण कुमार पांडेय , उदय वीर निरंजन , महेंद्र त्रिपाठी , लक्ष्मण प्रसाद , कप्तान सिंह तोमर , वीरेंद्र तोमर , रेनू तोमर , प्रशांत त्रिपाठी , राजेंद्र वर्मा , अनिल गुप्ता , सुरेश चंद्र गोस्वामी  , अखिलेश सोनी एवं प्रमोद कुमार गोस्वामी द्वारा प्रमुख योगदान दिया गया इस परीक्षा का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर रामपुरा में किया गया । इस विद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप यादव ने अपना योगदान दिया । जिसमे निम्न छात्रों को  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शील्ड से सम्मानित किया गया।
1. अंशुल कुमार  उ.प्रा.वि. पचोखरा
2. पारस कठिल  क.उ.प्रा.वि. रामपुरा
3. प्रांजुल महेश्वरी उ.प्रा.वि कदमपुरा
4. रुद्र प्रताप  उ.प्रा.वि बिलोहा
5. नंदराम  उ.प्रा.वि नावर
6. वेदांत  क.उ.प्रा.वि रामपुरा
7 . शुभी उ.प्रा.वि लिटावली
8. सोनम दुबे  उ.प्रा.वि निनावली
9 . सृष्टि  उ.प्रा.वि जमरेही सानी
10. विमलेश  उ.प्रा.वि मजीठ
Leave A Reply

Your email address will not be published.