
लखनऊ : चैत मास में नवरात्रि पर्व के दिन रामनवमी के शुभ अवसर पर लखनऊ कैंट क्षेत्र के सदर बाजार आजाद माहौल सब्जी मंडी शिव मंदिर के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संजय वैश्य दयाल (पूर्व सभासद) ने किया। प्रसाद वितरण के दौरान वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को रोक-रोक कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक सतवीर सिंह राजू (अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल) ने बताया कि भण्डारे की समस्त व्यवस्थाओं में सुमन वैश्य (छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष), रीना सिंघानियां (पूर्व सभासद), रूप देवी(पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद),अमित शुक्ला (पूर्व सभासद), अंजुम आरा (पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद), रतन सिंघानिया (छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष), दिलीप कुमार, प्रेम नारायण, सचिन वैश्य, भोला पांडे, विजय शंकर बाजपेई सहित अन्य वरिष्ठजनों ने पूरे मनोभाव से सहयोग किया।