New Ad

सेंट नारबर्ट स्कूल में एनुअल कंसर्ट कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

0
बहराइच: जनपद के सेंट नारबर्ट स्कूल में आज एनुअल कंसर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सीओ सिटी आर आर सिसौदिया रहे
जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ से आकर फादर डेनिस नरेश लोबो ने उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चो के साथ साथ बड़े बच्चो ने अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से लोगो तक शिक्षा के महत्त्व मोबाइल के इस्तेमाल पेड़ो को काटने से बचाने पर्यावरण को कैसे संतुलित स्वच्छ और सुन्दर बनाने से लेकर परिवार में रिश्तों को मजबूत बनाने आदि पर प्रस्तुतियों को लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया।
बच्चों द्वारा कव्वाली डांस और अनेकों कार्यक्रम पेश किए गए।इस अवसर पर तमाम अतिथियों के साथ साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के दौरान इण्टर और हाई स्कूल में पिछले वर्ष सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को फादर डेनिस नरेश लोबो द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का सम्मान स्कूल के फादर प्रकाश सौरंग द्वारा सम्मानित किया गया।
आज सेंट नारबर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जंगल जंगल बात चली है पता चला है के गीत पर पेड़ो को काटने से बचाने के लिए बच्चों द्वारा नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए लोगो से अपील की गई।आज के दौर में मोबाइल फोन से समाप्त हुए घड़ी के महत्व टार्च की समाप्ति किताबो के इस्तेमाल तथा अपने आपको मोबाइल में व्यस्त रखते हुए रिश्तो में बन रही दूरियों सहित अनेकों खेल कूद इसी मोबाइल की वजह से समाप्त हो चुके हैं
जिसपर ध्यान देना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल के लिए नाट्य के द्वारा लोगो तक संदेश पहुंचाया गया इसके अलावा कव्वाली और देश प्रेम गीत पर बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन करके मौजूद लोगो का मन मोह लिया।इस अवसर पर कान्वेंट स्कूलों के अनेकों प्राचार्य फादर पाल कोरिया फादर आसिद सिस्टर सोफी अजीत प्रताप सिंह जोज़फ शमशाद अखिलेश सोनल शर्मा मंजीत कौर सना आसिफ सना सिद्दीकी अंशुमान त्रिपाठी नीलिमा चौहान ममता सहित स्कूल के समस्त कर्मचारियों सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे
Leave A Reply

Your email address will not be published.