New Ad

रीजेन्सी स्कूल रस्यौरा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

0

सीतापुर: पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा यातायात माह नवंबर 2022 के जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज रीजेन्सी स्कूल रस्यौरा थाना रामकोट सीतापुर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया विद्यालय की प्रधानाचार्या मती राशिदा ज़ैदी तथा डायरेक्टर Dr. A.R. ज़ैदी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अभिनंदन गीत से मुख्य अतिथि मान पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया  स्कूल के चेयरमैन  एम. एफ. ज़ैदी  ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट किया  विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर राजीव दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात  शोभित कुमार व यातायात प्रभारी  फरीद अहमद एआरटीओ मती माला वाजपेई उपस्थित रहे..कॉलेज में मुख्य अतिथि मान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी छात्र छात्राओं को

यातायात के नियम बताएं एवं सभी को प्रेरणा दी कि आप 18 वर्ष के ऊपर होने पर ही वाहन चलाएं अपने बड़ो को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर अवश्य टोके एवम् ट्रैफिक नियमों के अनुसार सड़क पर चलने की आदत डाले  ट्रैफिक नियमों के प्रति अपने आस-पास सभी लोगो को जागरुक करें जिससे भविष्य में अपनो के साथ हो सकने वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय व अन्य अतिथिगण द्वारा भी उपस्थित सभी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान रीजेन्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय सहित समस्त अतिथिगण एवम् अध्यापको सहित सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.