New Ad

संविधान दिवस पर ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

0

 

मीरजापुर। संविधान दिवस पर शिक्षकों व बच्चों संग ग्रीन गुरु ने पौध रोपण किया। खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2707 वें दिन के क्रम में संविधान दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान के किनारे असिस्टेंट प्रोफेसर, उदय प्रताप महाविद्यालय वाराणसी, पूर्व प्रवक्ता अर्थ शास्त्र के साथ ग्रीन गुरु ने फाइकस, अशोक,गुड़हल व अकेसिया के पौध का रोपण किया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने चन्द्र शेखर प्रताप सिंह को इन्सुलिन का पौध सप्रेम भेंट किया। पौध रोपण व वितरण के समय विद्यालय के शिक्षक गण, गुप्तेश सिंह, घनश्याम, आदित्य जायसवाल, अशोक कुमार, योगेश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य प्रताप पटेल, राम अनुज, विशाल सिंह व चन्द्रशेखर प्रताप सिंह के भाई तथा छात्र गण साथ में थे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रतिदिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मेें पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.