New Ad

अपने आप को नेता बता कर कटवता था हरे पेड़ों को

0 206

 

पुलिस ने जब किया गिरफ्तार तो पुलिस के ऊपर भी बना रहा था दबाव

खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों को भी देता था गाली लेकिन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बाराबंकी:  कोठी थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बता दें कि कोठी थाना पुलिस ,बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे अवैध कटान करने वाले वन माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पिक अप यूपी 41 जी 2823 में लदे 15 आम के बोटे भी बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन माफिया विमल किशोर पुत्र स्व. विश्वेश्वर निवासी अकनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी का रहने वाला है।जिसे वादीपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है

फिलहाल यह वन माफिया अपने आप को नेता बता कर वन विभाग तथा पुलिस विभाग के ऊपर धौस दिखाया करता था जिसके ऊपर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी बताती है कि विमल किशोर नाम का यह वन माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख जय किरत वर्मा का नाम बता कर बाराबंकी के आसपास में हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाएं करता था अगर पुलिस विभाग तथा वन विभाग का अधिकारी तथा पत्रकार पेड़ काटने का कारण पूछाता था तो उसके ऊपर धौस भी दिखाया करता था। अब तक यह वन माफिया हजारों पेड़ों पर आरा चला चुका है। आपको बता दें कि हरख रेंज के वन क्षेत्राधिकारी व वन दरोगा सचिन वर्मा इसके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है वन क्षेत्र अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध तरीके से पेड़ों के कटान नहीं होगा तो वही वन दरोगा कहते हैं कि अगर अवैध कटान कोई करता पाया गया तो इसी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.