
सोनभद्र: रावटसगंज नगर से रंगीला कवर सॉन्ग के तत्वाधान में शुक्रवार को विजयगढ़ दुर्ग के लिए कांवरियों का जेप्था ढोल नगाड़ा डीजे वह शिव डमरू बजाते नाचते गाते जल भरने को चल वहीं आयोजन विवेक सोनी ने बताया कि
सोमवार को शिव द्वार मंदिर उमा महेश्वर भगवान को जलाभिषेक करने को हर वर्ष की बात इस वर्ष भी धूमधाम से दर्जनों की संख्या में रंगीला कवर सॉन्ग टोली बाबा धाम के लिए रवाना हुई
जिसमें मोहल्ले के लोगों द्वारा हर 16 के साथ उनका विदाई फूल अक्षत बरसते हुए किया गया शुक्रवार को विजयगढ़ दूर पहुंचकर शनिवार सुबह विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित रामसरोवर तालाब में स्नान पूजा संकल्प लेते हुए जल लेकर शिवद्वार के लिए प्रस्थान करेगी टोली। इस मौके पर महेश सोनी परदेसी विष्णु मा श्री राम गोलू विनोद संतोष सोनी बबलू सहित आदि लोग मौजूद रहे