ऊँचाहार/रायबरेली : नगर स्थित बी आर सी केंद्र पर आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी द्बारा माँ सरस्वती की वंदना और माल्यार्पण कर किया गया । वहीं इसके अलावा 30-30 शिक्षकों के दो बैच को प्रशिक्षण दिया गया ,ए आर पी अरविंद मिश्र, शैलेंद्र पाण्डेय, रवि श्रीवास्तव अश्विनी शुक्ला, सीमा कुमारी आदि ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षार्थियों से मिशन प्रेरणा के निर्धारित बिन्दुओ पर चर्चा की। इस मौके पर प्र. अ. अतीश कुमार, जितेन्द्र सिंह, कमलेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।