लखनऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं। विमानन कंपनियों ने राज्य सरकारों की शर्तों के बारे में अपने यात्रियों को बताना शुरू कर दिया है। इसके मुताबिक यूपी में भी नियमों में बदलाव किया गया है। अब मुम्बई और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए विमान यात्रा से 72 घंटे भीतर की कोविड रि43पोर्ट निगेटिव होनी चाहिए।
इसके पूर्व 23 फरवरी को नए दिशा निर्देश लागू हुए थे। अब संक्रमण और तेजी से बढ़ रहा है तो इनमें बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यदि मुम्बई या केरल से आ रहे यात्री के पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसका टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा। जब तक यात्री की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है उसको क्वारंटीन रहना होगा। यानी वह किसी कार्य के सिलिसले में लखनऊ आया है तो तब तक होटल में क्वारंटीन रहेगा जबतक रिपोर्ट नहीं आ जाती। वाराणसी एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और केरल से आ रहे यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट न होने की सूरत में एंटीजन टेस्ट करवाना होगा।
अन्य राज्यों की क्या हैं शर्तें
दिल्ली एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है। सभी यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा
हरियाणा में आगमन पर थर्मल स्क्रीनिंग और मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य है।
हिमाचल प्रदेश ने भी थर्मल स्क्रीनिंग और अरोग्य सेतु को अनिवार्य किया हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य है। आरोग्य सेतु होना जरूरी।
लेह जाने वाले यात्रियों के पास 96 घंटों के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।
लद्दाख के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य। नहीं है तो सात दिन क्वारंटीन रहना होगा।
मध्य प्रदेश के भोपाल में माहराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को यात्रा से 72 घंटे भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी
यदि बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाए भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे तो सात दिन क्वारंटीन रहना पड़ सकता है
पंजाब के एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को वहां की सरकारी की ‘कोवा’ ऐप डाउनलोड करनी होगी
रैंडम आधार पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड एंटीजन टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा।
उत्तराखंड में महाराष्ट्र, केरल, गुजारात से आ रहे यात्रियों का कोविड टेस्ट होगा। क्वारंटीन रहना होगा
सात दिन से कम यात्रा पर उत्तराखंड जाने वालों के लिए क्वारंटीन सेंटर जाने की शर्त नहीं होगी
आसाम के गोवाहाटी में भी कोविड टेस्ट लिया जाएगा। 24 घंटे में वापसी वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन नहीं।
जो क्वारंटीन नहीं रहना चाहते हैं उनको विशेा आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा जिसका शुल्क 2200 रुपए होगा।
बिहार में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटों के भीतर का आरटी पीसीआर निगेटिव टेस्ट अनिवार्य।
एयरपोर्ट पर भी इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की गई है।
झारखंड और छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, क्वारंटीन नहीं।
पश्चिम बंगाल में केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना से आने वालों के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य।
गोवा में जाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी, कोई अन्य शर्त नहीं।
गुजरात में बाहर से आने वालों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
सभी यात्रियों के लिए क्वारंटीन रहने की भी शर्त रखी गई है।
राजस्थान में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, हरियाणा, पंजाब से आने पर 72 घंटों के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी।
महाराष्ट्र में दिल्ली, केरल, राजस्थान, गुजरात, गोवा के यात्रियों के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी।
कर्नाटक में केरल और महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी।
केरल में सभी यात्रियों के लिए 14 दिन का होम क्वारंटीन रहना अनिवार्य। सात दिन में वापस जाने वाले पर्यटकों को कोविड जगराथा पोर्टल से पास लेना होगा
तमिलनाडु में सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है। लक्षण मिलने पर कोविड टेस्ट होगा।